
राम मंदिर के मुद्दे पर आज से सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गयी है । सुप्रीमकोर्ट ने दोनों पक्षों को कोर्ट के बाहर मामले पर सहमति बनाने के लिए कहा था । लेकिन कोर्ट के बहार दोनों पक्षों ने समझौता करने से इंकार कर दिया । सुप्रीमकोर्ट के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस अशोक भूषण, जस्टिस नजीब तीन जजों की बेंच इसकी सुनवाई कर रही है । आज सुप्रीमकोर्ट में सुनवाई के दौरान कांग्रेस नेता और सुन्नी वक्फ़ बोर्ड के वकील कपिल सिब्बल ने अजीब मांग रख दिया की राममंदिर पे सुनवाई 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद शुरू हो ।
राममन्दिर विवाद देश का सबसे बड़ा विवाद है जिसे हल करने की जिम्मेदारी अब सुप्रीमकोर्ट पर है । यह एक बहुसंख्यक समाज से जुड़े आस्था का मामला है । जिसपे सीधा फैसला देना सुप्रीमकोर्ट के लिए आसान नहीं होने वाला है ।
कपिल सिब्बल के सुप्रीमकोर्ट से 2019 के बाद सुनवाई करने की अपील करने के बाद सोशल मीडिया और भाजपा नेताओ ने उनको आड़े हाथो लिया ।भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बहुत आक्रामक होते हुवे कांग्रेस के कथनी और करनी में फर्क से जोड़ दिया और बोले की राहुल गाँधी दिखावे के लिए मंदिर मंदिर जा रहे है, और कांग्रेस नेता भगवान् राम के मंदिर बनाने से कैसे रोका जाये इसके लिए उपाय खोज रहे है । कपिल सिब्बल पे बोलते हुए उन्होने कहा की कांग्रेस को जब कोई गलत काम का बचाव करना होता है तो उसके लिए कपिल सिब्बल को सामने लाती है और इस देश के सभी गलत मुकदमे कपिल सिब्बल जी ही लड़ते है ।
भाजपा राममंदिर पर कांग्रेस को अपना स्टैंड क्लियर करने को कह रही है । कपिल सिब्बल के मांग पर सोशल मीडिया का रिएक्शन और भाजपा नेताओ के ट्वीटर बम…
BJP chief @AmitShah ji to ANI: Today a surprising stand was taken in Supreme Court by Congress leader and Sunni Waqf Board lawyer @KapilSibal, he said hearing should be deferred till after 2019 LS polls. Congress should clear its stand on this. #Ayodhya pic.twitter.com/X7xPPJWsIg
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) December 5, 2017
Is Kapil Sibal Congress party's counsel or Sunni Waqf Board counsel in Ayodhya dispute for seeking postponement of the court hearing until after 2019 polls? Why has the self-deluded Shiv Bhakt turned against Lord Ram? The Congress is guilty of politicising the Ayodhya court case.
— GVL Narasimha Rao (@GVLNRAO) December 5, 2017
Kapil Sibal talks about Real Hindus and Fake Hindus. Easy to guess which one he is,looking at which side he's representing in the #Ayodhya dispute in Supreme Court.
People won't be fooled anymore. Just wait for #GujaratElection2017 Results.#RamJanmabhoomi#RamTemple#RamMandir
— Jagrati Shukla (@JagratiShukla29) December 5, 2017
Oh is it? Then let Janeu dhaari Brahmin @OfficeOfRG come out openly and support the construction of Bhavya Ram Mandir on Ram Janmabhoomi. Will he? https://t.co/uDUNMk1jE4
— Nupur (@UnSubtleDesi) December 5, 2017
ShivBhakt in Gujarat
Anti Hindu in #Ayodhya
While RAGa is temple hopping in Gujarat to prove his Hindu Credentials his henchman #KapilSibal wants Ayodhya case deferred till 2019 Elections.
This is the real face of d Dynasty who is against #RamMandir pic.twitter.com/lNTPRpHdxm— Naina 🇮🇳 (@NaIna0806) December 5, 2017