
रसूल अल्लाह इस्लामिक संगठन के बैनर तले इस्लामाबाद से थोड़ी दूर फैज़ाबाद इंटरचेंज पे चला रहा विरोध प्रदर्शन उस समय उग्र हो गयी जब पुलिस ने जबरदस्ती भीड़ को तीतर बितर करने के लिए लाठी चार्ज कर दी और लोगो को वहा से हटाना शुरू कर दीया । पाकिस्तान में इस समय बहुत ज्यादा राजनीतिक उठापठक चल रहा है ।
खादिम हुसैन रिज़वी के नेतृत्व में पाकिसतान को इस्लामिक देश और शरीयत के हिसाब से कानून बनाने के लिए कानून मंत्री ज़ाहिद हमीद के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे .
इस्लामिक प्रदर्शन उग्र होते देख प्रशाशन ने पुरे पंजाब , सियालकोट , सहित कई जगहों पे इंटरनेट और मोबाइल सेवाएं पूरी तरह से रोक दी है. खादिम हुसैन रिज़वी जो इस्लामिक विद्वान के रूप में जाने जाते है, इनका संगठन जी 2015 से एक राजनीतिक संगठन बना है । इनके पार्टी इस्लामिक विचारधारा पे चलती है और पुरे पाकिस्तान में कट्टरता और शरीयत को बढ़ावा देने के लिए प्रचार प्रसार करती है ।
इनकी पार्टी का मुख्या मांग है पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को विदेशी चंगुल से बाहर निकालकर पाकिस्तान के लोगो के हाथो देना। और प्रशाशन में पारदर्शिता लाने की वकालत करते है ।
आज पुलिसिए और उग्र भीड़ के झड़प में एक पुलिस वाले की मौत हो गयी है कई सारे पुलिस वाले समेत 200 लोग घायल हुवे है। स्थिति को काबू में करने के लिए 8500 पुलिस की टीम को लगाया गया है ।पुलिस अभी तक ५० लोगो को गिरफ्तार किया है । बाकि घटना के जिम्मेदार लोगो पे कार्यवाही की जा रही है ।